ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Thursday, 28 July 2016

16 saal rape

love and relationshipsमेरी उम्र 29 साल और जिस लड़की से
मैं प्यार करता हूँ उसकी 32 साल है।
हम एक साथ नौकरी करते हैं, वहीँ
पहली बार मिले और हमारा प्यार 5
महीने ही टिका। समस्या तब हुई जब
उसका पुराना बॉय फ्रेंड जिसके बारे
में उसने बताया भी था, उसकी
ज़िन्दगी में वापस आ गया। उसको
मनाने की सारी कोशिश मेरी
नाकाम रही। सच ये भी है कि
उसकी शादी उसके एक्स से भी नहीं
हो सकती। अब वो लड़की उम्र की
ज्यादा हो चुकी है, पर उसको ये
बात समझ नहीं आती, बोलती है
नहीं करुँगी शादी तो कुछ फर्क नहीं
पड़ेगा। मैं सब खो के भी उसको
बचाने के लिए नफरत का पात्र बन
चूका हूँ। मुझसे उसकी ज़िन्दगी तन्हा
बर्बाद होती नहीं देखी जाती। उस
लड़की की फॅमिली भी उसकी एक्स
को लेके 11 साल की ज़िद से परेशान
होके उसको उसके हाल पर छोड़ चुकी
है। मेरी शादी को बहुत अच्छे रिश्ते
भी आते हैं, पर अब तक कहीं हां नहीं
की मैंने क्योंकि मुझे लगता है कि
उसकी ज़िन्दगी का आखिरी ऑप्शन
मैं ही था। अब उसका कही कुछ
अच्छा रिश्ता या भविष्य भी नही
दीखता कि उसकी ख़ुशी के लिए ही
उसकी लाइफ से दूर हो जाऊं। ऑन्टी
जी, प्लीज हेल्प, क्या करुँ?

No comments:

Post a Comment

Adbox