ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Friday, 29 July 2016

क्या सेल्फीज़ लेने से आप सेक्सी दिखते हैं?

क्या सेल्फीज़ लेने से आप सेक्सी दिखते हैं?

Young Indians taking a selfie
क्या आपको सेल्फ़ी लेना अच्छा लगता है? क्या उससे आप बेहतर महसूस करते हैं? हमने पांच युवाओं से पूछा कि आखिर सेल्फीज़ का प्रचलन इतना कैसे बढ़ गया है...
‘हैशटैग वाली पीढी’
प्रिया शर्मा (28), सॉफ्टवेर डेवलपर
अगर जंगल में एक पेड़ गिरे लेकिन कोई गिरते हुए उसकी फ़ोटो ना खींचे तो क्या तब भी उसके गिरने से धरती काँपेगी? हमारी हैशटैग वाली पीढी के लिए कोई भी पार्टी या समारोह तब तक पूरा नहीं होता जब तक हम उसकी सेल्फी खींच कर नहीं डाल देतेI मैंने सुना है कि सेल्फी लेने से लोग अपने शरीर के बारे में बेहतर महसूस करते हैंI
जब लोग एक सेल्फी पोस्ट करते हैं तो उन्हें यही लग रहा होता है कि वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैंI मुझे तो लगता है कि जवान लड़कियां इस सभ्यता से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैंI उन्हें लगता हैं कि वो सेल्फ़ी में सबसे सुन्दर लगती हैंI जो लड़कियां सेल्फ़ी नहीं लगाती ऐसा नहीं हैं कि वो ऐसा नहीं सोचती, बस उन्हें यह डर लगा रहता है कि और लोग उनके बारे में क्या सोचेंगेI
‘लोगों का ध्यान खींचने के लिए’
रिंकिता (27), फोटोग्राफर
सेल्फीज़ लेने से मैं अच्छा तो महसूस करती हूँ लेकिन अधिकतर मैं उन्हें डिलीट ही कर देती हूँ या फ़िर उन्हें अपने तक ही सीमित रखती हूँI मैं कभी उन्हें ऑनलाइन और लोगों के साथ नहीं बाँट सकती क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसा करने से आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैंI यह वैसा ही है जैसे कोई 12 वर्षीय लड़की अपने कमरे में मॉडल की तरह चलने की कोशिश करेI
हाँ कोई फ़ोटो मुझे हास्यपद लगे तो ज़रूर मैं उसे पोस्ट कर देती हूँI सार्वजनिक स्थानों पर तो मैं बहुत कम कोई फ़ोटो खींचती हूँ क्योंकि जब मेरे पास आसपास लोगों का जमावड़ा हो तो मुझे अपने फ़ोन कैमरे में देखना बड़ा अजीब लगता हैI अगर मैं दोस्तों के साथ हूँ तो मुझे फ़ोटो खिंचवाने में कोई आपत्ति नहीं होतीI
यहाँ देखिये बॉडी इमेज के बारे में कुछ युवा दिल्ली-वासियों की राय!
Video of Perfect body image: Young Indians speak!
‘बहुत शर्म आती है’
कबीर (28), बैंकर
मुझे तो अपनी सेल्फ़ी पोस्ट करने में बहुत शर्म आती हैI मेरे बहुत से लड़के दोस्त अपनी तसवीरें डालते हैं लेकिन यह मेरे बस का नहीं हैI हाँ अकेले में ज़रूर मैं सेल्फ़ी खींच लेता हूँ खासकर तब जब कहीं जाने से पहले मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि मैं अच्छा लग रहा हूँI
मुझे नहीं लगता कि मैं दिखने में सुन्दर हूँI जब मैं अपने दोस्तों और सहकर्मियों को लगातार अपनी तसवीरें अपलोड करते देखता हूँ तो मेरे मन में यह ख्याल ज़रूर आता है कि अगर मैं भी दिखने में सुन्दर होता तो शायद मुझे सेल्फ़ी पोस्ट करने में शर्म नहीं आतीI
‘सुहानी यादें’
नीता (29), जानवरो की डॉक्टर
ऐसा बहुत कम होता है कि सेल्फ़ी में मैं सुन्दर दिखूंI कभी-कभी तो मैं उनमे इतनी बदसूरत दिखती हूँ कि क्या बताऊँI मैं दिन भर बहुत सारी सेल्फ़ी खींचती हूँ और फ़िर वो सारी डिलीट कर देती हूँ जिनमे मैं बदसूरत दिख रही होती हूँI ऊपर से ली गयी मेरी फ़ोटो सबसे बढ़िया आती है क्योंकि उसमे में मैं कम मोटी दिखती हूँI
मैं अपने दोस्तों के साथ बहुत सारी सेल्फ़ी खींचती हूँI लेकिन वो इसलिए कि उनके साथ बिताये हुए समय के बारे में बाद में सोचकर मैं अच्छा महसूस कर सकूँI ऐसा बहुत कम होता है कि मैं वो तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा करूँI अगर सभी दोस्तों के साथ कोई फ़ोटो ली गयी हो तो ज़रूर डाल देती हूँI शायद उन्हें ग्रुपीज़ कहते हैंI मुझे राह चलते और अपने पालतू जानवरों के साथ फ़ोटो लेना भी बहुत अच्छा लगता हैI
‘अजीब तरीके से फ़ोटो खिंचवाती हूँ’
मुझे सेल्फ़ी लेना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यह एकमात्र तरह की फ़ोटोग्राफी है जिसमें मैं सहज महसूस करती हूँI जब लोग फ़ोटो लेने के लिए कैमरा बिलकुल मेरे मुंह के पास ले आते हैं तो मुझे बहुत शर्म आती हैI मुझे कई बार लोगों ने बताया है कि मैं बहुत अजीब तरीके से फ़ोटो खिंचवाती हूँI
मैं कभी भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटो नहीं डालती क्योंकि वहां जो लड़कियां अपनी तसवीरें डालती हैं वो बेहद खूबसूरत होती हैंI ऐसा करके मैं अपनी तुलना दूसरों से करने लग जाती हूँ और उसके बाद मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगताI मुझे लगता है कि जो लोग बार-बार अपनी सेल्फ़ी डालते हैं वो औरों को दिखाना चाहते हैं कि वो उनसे कितने सुन्दर हैI मैं यह नहीं कर सकतीI मैं तो सिर्फ़ सेल्फ़ी व्हाट्सएप्प पर अपनी फ़ोटो लगाने के लिए ही खींचती हूँI

No comments:

Post a Comment

Adbox