ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Thursday, 28 July 2016

पॉर्न की जिज्ञासा

Shocked?
पॉर्न असली ज़िन्दगी के सेक्स की तरह नहीं है और ना ही यह सेक्स और अंतरंगता के बारे में जानने का सर्वोत्तम तरीका हैI आइये क्या कहते है हमारे अतिथि ब्लॉगर इस बारे मेंI
पॉर्न की जिज्ञासा
हमने सेक्स के बारे में चर्चा करना स्कूल में ही शुरू कर दिया थाI बायोलॉजी की क्लास में प्रजनन के ऊपर पाठ पढ़ाया जा रहा था और उसी दौरान हमारे टीचर ने हमें सेक्स के बारे में अवगत करवाया थाI शायद यही वजह थी कि सेक्स के बारे में और जानने के लिए मैंने कभी पॉर्न देखने के बारे में नहीं सोचाI
फ़िर एक दिन रसायन-विज्ञान की क्लास में एक सहपाठी ने टीचर से पोर्नोग्राफी के बारे में पूछाI उसका उद्देश्य तो टीचर को शर्मिंदा करना था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआI बल्कि उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह हमें पॉर्न के बारे में जानकारी दीI लेकिन तब तक मेरे और मेरे दोस्तों के अंदर पॉर्न देखने की जिज्ञासा बड़ चुकी थीI
पहली बार
कुछ महीनों बाद मैंने ऑनलाइन एक लिंक देखा जो पॉर्न फिल्म के बारे में थाI मैं अपने आपको उसे देखने से रोक नहीं पाया और तन्मयता से पूरी फिल्म देख डालीI लेकिन मैं थोड़ा आश्चर्यचकित थाI मुझे लगा था कि इसके अंदर की हरकतें सौम्य और शांत होंगी लेकिन वो थी बिलकुल उलटI
स्कूल में महिलावाद बहुत प्रबल थाI पोर्न और उसमें महिलाओं को जिस तरह प्रस्तुत किया जाता था उस बारे में बहस होती थीI शायद यही कारण था कि दूसरा पोर्न वीडियो देखने के लिए हिम्मत जुटाने में काफ़ी समय लग गयाI कुछ महीनों बाद एक दोस्त ने एक ऐसा वीडियो दिखाया जो बेहतर था और धीरे-धीरे मुझे पोर्न देखना अच्छा लगने लगाI

मनोरंजन का एक और तरीका
कॉलेज में आते-आते पॉर्न देखना आसान हो गया था क्यूंकि यह इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध थाI लेकिन फ़िर भी लोग इसके बारे में खुल कर बात करने में हिचकिचाते थेI मैं खुशकिस्मत था कि मुझे इस विषय पर होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलाI वहां मुझे पता चला कि बाकी फिल्मो की तरह पॉर्न फिल्मों में भी पेशेवर कलाकार होते हैं और इन्हे पेशेवर तरीके से निर्देशित किया जाता हैI
मुझे नहीं लगता कि पॉर्न किसी भी रूप से हमारे चाल-चलन और और उम्मीदों को प्रभावित कर सकता हैI पिछले कुछ सालो में मुझे यह एहसास हो गया है कि यह भी एक मनोरंजन का तरीका है और चाहे इन फिल्मों में कुछ भी दिखाया जाए मैं तो कभी भी सुरक्षित सेक्स और गर्भनिरोधकों को नज़रअंदाज़ नहीं करूँगाI
हाँ, आजकल ऐसा पॉर्न भी उपलब्ध है जिसे महिलाएं भी देख सकती हैं लेकिन फ़िर भी इसे पूरी तरह शैक्षिक नहीं कहा जा सकताI हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि लोग इसे मनोरंजन का ज़रिया ही समझे और इसे देखने को बुरी नज़र से नहीं देखा जाएI

पॉर्न देखने के आपके क्या अनुभव रहे हैं? हमारे फोरम जस्ट पूछो में हिस्सा ले या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI

No comments:

Post a Comment

Adbox