ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Saturday, 30 July 2016

मुझे शीघ्रपतन होता है!

मुझे शीघ्रपतन होता है!

Ask Auntyji anything!
आंटी जी, मेरी एक समस्या है- शीघ्रपतन। मुझे डर है कि मैं अपने साथी को खुश नहीं कर पाउँगा और वो मुझे छोड़ देगी। प्लीज़ मेरी मदद कीजिये! जिग्नेश (24), मुम्बई।
आंटी जी कहती हैं... ओह्ह झटपट जिग्नेश, भैया मेरे घबरा मत, तू अकेला नहीं हैI यह एक बड़ी आम समस्या है जिसका उपाय भी बड़ा आसान हैI तो चिंता ना करी और ध्यान से मेरी बात सुन...
कई कारण
बेटा, शीघ्रपतन की समस्या किसी भी मर्द को किसी भी उम्र में और कहीं भी हो सकती है I तो पुत्तर फ़िर डर कैसा? यह तो बड़ा ही कॉमन है खासकर जवानी में जब दिल में रोमांच और दिमाग में सेक्स के ख्याल भरे रहते हैंI
तो बेटा सबसे पहले तो तू यह समझ ले कि हालाँकि शीघ्रपतन को भी लिंग तनाव की समस्याओं में गिना जाता है लेकिन यह कोई बीमारी नहीं हैI ऐसा नहीं है कि इससे तेरा पूरा अस्तित्व ही मिटटी मिल जायेगा, तो इतना सोचना बंद करI अब यह समझ कि यह क्यों होता है! ज़रूरत से ज़्यादा रोमांचित होना, बड़े दिनों से सेक्स से वंचित रहना और तनावग्रस्त रहना जैसे कई कारण हो सकते हैं जिससे एक पुरुष को शीघ्रपतन की समस्या हो सकती हैI कारण और भी हो सकते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि सबका निवारण संभव हैI
उपाय
इस समस्या से निपटने के कई तरीके हैंI अपनी गति को नियंत्रित करना सीखना, रुक-चल तरीके का इस्तेमाल, फोरप्ले के दौरान महिला के शरीर के कामुक अंगो पर ख़ास ध्यान देना और हाँ उस बेचारे को कंडोम को इस्तेमाल करना बिलकुल ना भूलनाI अब मैं हर तरीके के बारे में तो विस्तार से नहीं बता सकती तो अपनी कुछ मदद तो तुझे खुद भी करनी पड़ेगी I इंटरनेट पर इस बारे में बहुत जानकारी उपलब्ध हैI एक महत्त्वपूर्ण बात यह भी है कि यह आसान से नज़र आने वाले तरीकों को नज़रअंदाज़ मत करना, क्यूंकि इनसे सच में फ़र्क़ पड़ता हैI
और हां बेटा, किसी भी कीमत पर दवाइयों और वो रंगबिरंगे, रोचक से दिखने वाले डब्बो में बिकने वाले नकली पदार्थो से दूर रहनाI और भूल कर भी वो टेंट के अंदर बैठने वाले बाबाजी के झांसों में भी मत पड़ना क्यूंकि वो तुझे यह विश्वास दिलाने की कोशिश करेंगे की यह तेरी किसी जवानी की भूल का नतीजा है या फिर शायद तेरे पूर्वजो द्वारा किये गए पापों का फलI
सबसे महत्त्वपूर्ण सवाल 
अब आते हैं तेरे सबसे बड़े मुद्दे परI तो तुझे यह डर है कि तेरी गर्लफ्रेंड तुझे छोड़ देगी, है ना? दोस्त यही तो है शीघ्रपतन का सबसे बड़ा कारणI नहीं समझा? बिस्तर पर अच्छे प्रदर्शन की चिंता और तेरे बारे में बात करूँ तो सिर्फ़ चिंताI अगर सेक्स के दौरान हमें कोई भी चिंता सता रही हो या किसी भी प्रकार का तनाव हो तो हमारे शरीर को समझ ही नहीं आएगा कि वो क्या करेI
तुझे लगेगा कि तेरा वीर्यपात होने वाला है लेकिन यह क्या, तेरी गर्लफ्रेंड तो अभी ठीक से उत्तेजित भी नहीं हुई हैI मतलब वो अभी वार्म अप ही कर रही है और तेरी रेस ख़त्म? तो मेरे भाई सोचना छोड़ और हर एक पल का आनंद लेना सीख नहीं तो हर जगह असंतुष्ट ग्राहक ही नज़र आएंगे! शिश्न के साथ तेरे नंबर भी नीचे गिर जायेंगेI तो सज्जनों ध्यान सिर्फ़ इस बात पर देना है कि आपके और आपके साथी के बीच में क्या चल रहा है ना कि इस बात पर कि आपके शिश्न कि तबीयत कैसी हैI सेक्स के दौरान उत्साह, वासना और जोश बरकरार रखो और बाकी सब अपने आप बेहतर हो जाएगाI 
डर के आगे जीत है 
देख वो तुझे इसलिए तो नहीं छोड़ेगी क्यूंकि तुझे शीघ्रपतन कि समस्या हैI हाँ इसलिए ज़रूर छोड़ सकती है कि अगर खराब सेक्स के बाद भी तू उसे यह ना बताएं कि तुझे क्या परेशानी हैI अपने आपको सम्भाल जिग्नेश! कोई रणनीति बना और ना सिर्फ़ अपने सेक्स की बल्कि पूरे जीवन की बागडौर खुद संभालने कि कोशिश करI अपने डर को भूल कर सेक्स कल्पनाओं पर ध्यान देना शुरू करI कोशिश कर कि तू अपनी गर्लफ्रेंड के सामने हमेशा आश्वस्त हो फ़िर चाहे तुम दोनों सेक्स ही क्यों ना कर रहे होI
शर्म को खिड़की से बाहर फेंक दे पुत्तर क्यूंकि सेक्स के शब्दकोष में शर्म शब्द के लिए कोई जगह नहीं होतीI उसे हर बात बता और उसकी हर बात सुनI उसे बता कि हो सकता है कि तेरा स्खलन जल्दी हो जाये लेकिन तू उसे संतुष्ट करने की पूरी कोशिश करेगाI उसे बता कि तू उसके साथ सेक्स करने के लिए कितना बेकरार हैI और अगर तेरा वीर्यपात हो भी जाये तो शीघ्रपतन के बारे में सोचना मत शुरू कर देना, बल्कि उसको इतना कामुक आनंद देना कि कोई और कभी भी ना दे पायेI नहीं समझा? अरे पुत्तर मैं ओर्गास्म की बात कर रही हूँ और ज़रूरी नहीं कि वो शिश्न के बिना नहीं हो पाएगाI अब कैसे होगा उसके लिए इंटरनेट पर जानकारी ढूंढ और इसको पढ़I
लेखक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI
क्या आपको कभी शीघ्रपतन की समस्या हुई है? अपनी परेशानियां हमें फेसबुक पर बताएं या हमारे फोरम जस्ट पूछो पर इस बारे में चर्चा करें

No comments:

Post a Comment

Adbox