ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Friday, 29 July 2016

(नग्न शरीर का प्रदर्शन) इंटरनेट का मुकाबला करने में असमर्थ

(नग्न शरीर का प्रदर्शन) इंटरनेट का मुकाबला करने में असमर्थ

Peepshows can't compete with internet
अर्मेस्टर्डम में आयोजित किए जाने वाले ऐसे प्रदर्शनों का अंत अब निकट है क्योंकि नग्नता देखने के शौकीन लोगों के लिए इंटरनेट ज्यादा सुविधापुर्वक और आसान माध्यम बन चुका है।
कम या बिना वस्त्रों के मादक मुद्राओं में धिमी गति से घुमते हुए मंच पर दिखाई देती महिलाएं। बहुत वर्षों तक इस तरह के प्रदर्शन अर्मेस्टर्डम के देह बाजार के इलाकों में भीड़ खिंचते रहे, लेकिन आज उनमें से सिर्फ एक ही बचा है।
परिक्रमा करने वाला मंच चारों ओर छोटे कमरों से घिरा रहता है जिसमें झांकने के लिए एक छोटी खिड़की होती है। 2 यूरो (Euro) का सिक्का मशीन में डालने पर यह खिड़की खुल जाती है और दर्शक कुछ मिनटों के लिए नग्न महिलाओं की झलक देख पाते हैं।
इस प्रकार के पहले प्रदर्शन की शुरूआत अर्मेस्टर्डम में 60 के दशक के अंत में हुई थी और इसे काफी सफलता हासिल हुई। जल्दी ही शहर में ऐसे 6 प्रदर्शन होने लगे जिसमें जन ओट्टेन नामक 69 वर्षीय व्यक्ति के थे जो 35 साल से इस प्रकार के मनोरंजन से जुड़े थे।
सुन्न पीपशो
देह बाजार के बेताज बादशाह ओट्टेन आखिरी पीपशो के मालिक हैं जिसका नाम है 'सेक्स पैलेस'।
''मैं ऐसे तीन पीपशो आयोजित करता था, जिसमें से एक काफी बड़े स्तर पर शहर के बीचोंबीच था,'' जन ओट्टेन ने बताया। ''लेकिन शहर प्रशासन चाहती थी कि इन प्रदर्शनों को  शहर से दूर आयोजित किया जाये इसलिए इन्हें देह बाजार ले जाया गया।''
लेकिन इस प्रकार के प्रदर्शनों की लोकप्रियता निरंतर घटने लगी। जन ओट्टने इसके लिए शहर प्रशासन को तो जिम्मेदार मानते है लेकिन इसकी एक और वजह है। आजकल ऐसे लोगों के पास बहुत विकल्प उपलब्ध हैं जो नग्नता देखना चाहते हैं।
''अर्मेस्टर्डम के पीपशो इंटरनेट के कारण सुन्न हो गये। आजकल अपने घर में बैठकर इंटरनेटपर नग्नता आसानी से उपलब्ध है जोकि इस प्रदर्शनों की लोकप्रियता खत्म करने के लिए जिम्मेदार है।''
नये चेहरे
उनका कहना है कि पीपशो अब सारे युरोप से विलुप्त होते जा रहे हैं।
''अंटवेर्प और हैम्बर्ग में सभी पीपशो बंद हो चुके हैं। बारसीलोना में ऐसे 5 पीपशो थे लेकिन अब सिर्फ एक बचा है। यह काम करने वाली महिलाओं के लिए भी परेशानी से भरा है। कुछ दिन एक जगह पर और फिर नई जगह पर। लगातार आने वाले ग्राहकों के लिए हम हर समय नये चेहरे प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं।''
कामुक नृत्य
क्या यह शर्मनाम है कि ये पीपशो बंद होते जा रहे हैं? जन ओट्टेन इसे वैश्विक दृष्टि से देखते हैं।
''बिल्कुल नहीं। इसके अतिरिक्त भी देह बाजार इलाके में और भी कई आकर्षण हैं। कासा रोस्सो और बनाना बार जैसे सेक्स थियेटर, और बचा हुआ एक पीपशो भी हाल फिलहाल अच्छा व्यवसाय दे रहा है। जब यहां से पैसा आना बंद हो जायेगा तो मैं इन्हें कामुक नृत्य (लैप डांस) वाले बार में प्रवर्तित कर दुंगा।''
लेख: मरको होचगेमुथ

No comments:

Post a Comment

Adbox