आपके
पास यह जानने का कोई साधन नहीं है की जिस व्यक्ति से आप एम एस एन या किसी
दूसरी सामाजिक वेबसाइट पर मिलें हैं वे वास्तव में वह ही व्यक्ति हैं जैसे
वे अपने आपको दर्शाना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति जो ऑनलाइन एक किशोरी होने का ढोंग कर रहे हों
वे वास्तव में एक वयस्क पुरूष हो सकते हैं। अतः यदि आप उस व्यक्ति से
मिलने जा रहें हैं जिन्हें आप इंटरनेट के ही माध्यम से मिले हैं तो आप
जोखिम ले रहें हैं।
यदि आप वास्तव में इंटरनेट पर साथी खोजने की योजना बना रहे हैं तो
प्रदत्त (पेड) इंटरनेट डेटिंग वेबसाइट का उपयोग करना सबसे सुरक्षित होगा -
इस तरह आप जिन लोगों से मिलेंगें उनके सच्चे या भरोसेमंद व वास्तविक होने
की संभावना हो सकती है।
यदि आप किसी को इंटरनेट के माध्यम से जानते हैं और उनसे मिलने का निर्णय लेते हैं तो -
- जब आप किसी से पहली बार मिलने जाएं तो कभी अकेले न जाएं। हमेशा
एक दोस्त के साथ जाएं। और यदि आप चाहें तो आपके दोस्त कुछ देर बाद वहाँ से
जा सकते हैं।
- अपने साथ एक मोबाइल फोन रखें। अतः यदि कुछ गलत हो जाय तो आप अपने दोस्तों या माता पिता को संदेश भेज सकें।
- किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलने की व्यवस्था करें जहाँ आपके आस पास बहुत सारे लोग हों।
- ऐसी व्यवस्था करें की डेट के बीच में कोई आपको फोन करे। तब यदि आप अपनी
डेट से खुश न हों तो आप कह सकते हैं की आपको तत्काल बुलाया गया है।
- जब तक आप आमने सामने मिल न लें, किसी बात का वादा न करें। उदाहरण के
लिए, पहले से इस बात के लिए राज़ी न हो जाएं की आप उन व्यक्ति को चुम्बन
(किस) देगें।
No comments:
Post a Comment