1 मेलबर्न में हुए एक शोध के अनुसार गाय के दूूध को आसानी से ऐसे क्रीम में बदला जा सकता है, जो एड्स से मनुष्य की रक्षा करने में सहायक है। मेलबर्न में गर्भवती गायों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई।

2 किसी बच्चे या व्यक्ति
के बौद्धिक विकास के लिए गाय का दूध बेहद लाभदायक है, दिमाग के लिए और और
दूध इतना फायदेमंद नहीं है जितना गाय का दूध।
3 गाय का दूध पाचन के
लिए बेहतरीन होता है और इसे पचाने में तंत्र को ज्यादा मेहनत नहीं करनी
पड़ती। यह पाचन तंत्र की समस्याओं में काफी लाभदायक है।
4 पुरुषों में
शुक्राणुओं की कमी होने पर गाय कर दूध पीना बेहद कारगर उपाय है। गाय का दूध
वीर्य का गाढ़ा का शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है और बल प्रदान
करता है।
No comments:
Post a Comment