- १. तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है.
- २ .नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा.
- ३. सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा.
- ४. सफ़ेद सूती का कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है.
- ५. लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है.
- ६. लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर २ , ३ बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा.
- ७. चावल धुले पानी में जायेफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा.
- ८. हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा.
- ९ .सफ़ेद सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी.
बालों की रूसी दूर करने के लिए
- १. नारियल के तेल में निम्बू का रस पकाकर रोजाना सर की मालिश करें.
- २. पानी में भीगी मूंग को पीसकर नहाते समय शेम्पू की जगह प्रयोग करें.
- ३. मूंग पावडर में दही मिक्स करके सर पर एक घंटा लगाकर धो दें.
- ४ रीठा पानी में मसलकर उससे सर धोएं.
- ५. मछली, मीट अर्थात nonveg त्यागकर केवल पूर्ण शाकाहारी भोजन का प्रयोग भी आपकी सर की रूसी दूर करने में सहायक होगा.
गैस व् बदहजमी दूर करने के लिए
- १. भोजन हमेशा समय पर करें.
- २. प्रतिदिन सुबह देसी शहद में निम्बू रस मिलाकर चाट लें.
- ३. हींग, लहसुन, चद गुप्पा ये तीनो बूटियाँ पीसकर गोली बनाकर छाँव में सुखा लें, व् प्रतिदिन एक गोली खाएं.
- ४. भोजन के समय सादे पानी के बजाये अजवायन का उबला पानी प्रयोग करें.
- ५. लहसुन, जीरा १० ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाएं.
- ६. सौंठ पावडर शहद ये गर्म पानी से खाएं.
- ७. लौंग का उबला पानी रोजाना पियें.
- ८. जीरा, सौंफ, अजवायन इनको सुखाकर पावडर बना लें,शहद के साथ भोजन से पहले प्रयोग करें
Friday, 12 August 2016
सर दर्द से राहत के लिए
About Swasthupchar
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
HEALTH A-Z
Labels:
DIET FITNESS,
HEALTH A-Z
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment