मैं यह कैसे निश्चित कर सकती हूँ की मुझे पहली बार रक्तस्राव हो?
कुछ
लड़कियाँ विशेषकर अपनी शादी की रात को रक्तस्राव चाहती हैं। हो सकता है,
की किसी परिवार में यह खून के निशान युक्त चादर दिखाने की प्रथा है। हो
सकता है वे अपने पति को यह विश्वास दिलाना चाहें की वे कुंवारी हैं जबकी
वास्तव में वे कुंवारी न हों। या हो सकता है वे अब भी कुंवारी हों पर इस
बात से चिंतित हों की अगर उन्हें रक्तस्राव न हुआ तो उनके पति उनके कौमार्य
पर शक करेंगें।
इन सभी कारणों के लिए कुछ लड़कियाँ या महिलाएं शादी की रात
पर रक्तस्राव को निश्चित करने के तरीके ढूढती हैं। ऐसा करने की बहुत सी
तरकीबें हैं, उंगली को काट कर चादर पर खून की कुछ बूंदें टपकाने से लेकर
कृत्रिम झिल्ली बनवाने तक। कुछ लड़कियाँ अपनी झिल्ली को पुनस्र्थापित करने
के लिए शल्य क्रिया भी करवाने का प्रयास करतीं हैं।
यदि कोई लड़की इनमें से किसी तरकीब का उपयोग करती हैं तो
उन्हें याद रखना चाहिए की यह मिथ्य की पहली बार सेक्स करते समय रक्तस्राव
होता है, को जिन्दा रखने में भागीदार हैं!
No comments:
Post a Comment