झिल्ली एवं कौमार्य (हाइमन एण्ड वरजिनिटी)झिल्ली एवं कौमार्य के बारे में आम पूछे गए सवाल
पूरी दुनिया में लोगों के हाइमन एवं कौमार्य को लेकर विभिन्न विचार
एवं राय होते हैं। ये सब देश, संस्कृति एवं धर्म पर निर्भर करते हैं और
इसलिए एक दूसरे से अलग होते हैं। कभी कभी यह तय कर पाना कठिन हो जाता है की
कोई क्या सोचे या समझे? कहानियाँ नानी-दादी, मौसी- चाची, चचेरे भाई बहनों
से होती हुई हम तक पहुँचती हैं - कुछ सत्य और कुछ असत्य।
झिल्ली एवं कौमार्य के बारे में आम पूछे गए सवाल

नहीं,
ज्यादातर चिकित्सक या डाक्टर भी यह नहीं बता सकते हैं। यदि लड़की की
झिल्ली मोटी हो या उनके योनिद्वार (वजाइनल ओपनिंग) को ढकती हो, ऐसी स्थिति
में शायद चिकित्सक लड़की के कौमार्य के बारे में बता सकते हैं।
No comments:
Post a Comment