ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Saturday, 20 August 2016

किशोरियों की सुन्दरता के लिए ब्यूटी टिप्स

एक लड़की के जीवन में किशोरावस्था एक एसी अवस्था होती है जब वह सुन्दर दिखने की महत्वता को समझना शुरू करती है । इस अवस्था के दौरान लड़कियों में अच्छा खाने, अच्छा पहनने और सुन्दर दिखने की आदतों का विकास होने लगता है । इस समय लड़कियों का एक ही उद्देश्य होता है वो हर जगह सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहें । वो चाहती हैं कि सब उन्हें फॉलो करें और वे सबकी चहेती रहें । यहाँ किशोरियों के लिये सुन्दरता के कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं, मेकअप करने के तरीके :-
  • अगर आप किशोरी हैं तो आपको सबसे अच्छा दिखना है, चाहे आप स्कूल जा रही हों या दोस्तों के साथ मूवी देखने।
  • हर सुबह और शाम को चेहरा अच्छी तरह साफ़ करें और सोने से पहले चेहरे का मेक अप अच्छी तरह साफ़ कर लें।
  • हमेशा हँसतीं और मुस्कुराती रहें।
  • अपने चेहरे, त्वचा और बालों पर आवश्यकता से अधिक कुछ न लगायें।
  • रोज सुबह ब्रश करने से पहले चेहरे पर शहद और अदरक का पेस्ट लगायें । यह आपके चेहरे को झाइयों से दूर रखता है।
  • हमेशा बालों को बाँध कर सोयें इससे मुहासे नहीं होते।
  • अपने बालों को सुन्दर और स्वस्थ रखें, और समय समय पर उन्हें ट्रिम करवाती रहें।

No comments:

Post a Comment

Adbox