एक लड़की के जीवन में किशोरावस्था एक एसी अवस्था होती है जब वह सुन्दर
दिखने की महत्वता को समझना शुरू करती है । इस अवस्था के दौरान लड़कियों में
अच्छा खाने, अच्छा पहनने और सुन्दर दिखने की आदतों का विकास होने लगता है ।
इस समय लड़कियों का एक ही उद्देश्य होता है वो हर जगह सबके आकर्षण का
केंद्र बनी रहें । वो चाहती हैं कि सब उन्हें फॉलो करें और वे सबकी चहेती
रहें । यहाँ किशोरियों के लिये सुन्दरता के कुछ टिप्स दिये जा रहे
हैं, मेकअप करने के तरीके :-
- अगर आप किशोरी हैं तो आपको सबसे अच्छा दिखना है, चाहे आप स्कूल जा रही हों या दोस्तों के साथ मूवी देखने।
- हर सुबह और शाम को चेहरा अच्छी तरह साफ़ करें और सोने से पहले चेहरे का मेक अप अच्छी तरह साफ़ कर लें।
- हमेशा हँसतीं और मुस्कुराती रहें।
- अपने चेहरे, त्वचा और बालों पर आवश्यकता से अधिक कुछ न लगायें।
- रोज सुबह ब्रश करने से पहले चेहरे पर शहद और अदरक का पेस्ट लगायें । यह आपके चेहरे को झाइयों से दूर रखता है।
- हमेशा बालों को बाँध कर सोयें इससे मुहासे नहीं होते।
- अपने बालों को सुन्दर और स्वस्थ रखें, और समय समय पर उन्हें ट्रिम करवाती रहें।
No comments:
Post a Comment