ads

LightBlog

Breaking

LightBlog

Saturday, 20 August 2016

कैसे निखारें घुटनों का कोहनी कालापन

जहाँ एक सी रंगत और त्वचा का निखार हमारी सुंदरता को बढ़ाती है वहीं त्वचा या कोहनियों का कालापन इस खूबसूरती को कम कर सकता है। घुटनों का कालापन एक आम समस्या है जिस पर हम व्यस्त जीवनशैली की वजह से ध्यान नहीं दे पाते। घुटनों या कोहनियों में कालापन जैसी समस्या को महिलाएँ अधिक गंभीरता से लेती हैं, इसका कारण है शॉर्ट्स या स्लीवलेस पहनने में होने वाली असुविधा है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसी महिलाएँ या लड़कियाँ शॉर्ट्स पहनना पसंद तो करती हैं पर अपनी कोहनी या घुटनों की त्वचा के गहरे रंग के कारण अपनी पसंदीदा ड्रेस नहीं पहन पाती। यहाँ बहुत ही सरल और आसान घरेलू उपायों द्वारा कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय बताए जा रहें हैं जिनकी मदद से आप अपने घुटनों और कोहनी के रंग में निखार ला सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Adbox