धोखा देने का अर्थ है वफ़ा के उन् नियमों का उलंघन जो आप दोनों ने
बनाये थे अपने रिश्ते के लिए। आमतौर पर इसका सम्बन्ध अपने रिश्ते के होते
हुए किसी और के साथ सेक्स सम्बन्ध या प्रेम सम्बन्ध बनाने से है। यदि आप
ऐसा कर रहे हैं तो ये बेवफाई या धोखेबाजी है।
धोखे का सम्बन्ध सिर्फ सेक्स से नहीं है। धोखा
भावनात्मक स्तर पर भी हो सकता है। जब आप अपनी भवनत्मक अंतरंगता अपने साथी
के अलावा किसी और से भी होने लगे तो वो भी दिखा ही है।
किसी भी प्रकार कि बेवफाई सामने आने पर दुःख और निराशा का कारण बन जाती है, और इसका परिणाम तलाक के साथ हो सकता है।
किसी भी प्रकार कि बेवफाई सामने आने पर दुःख और निराशा का कारण बन जाती है, और इसका परिणाम तलाक के साथ हो सकता है।
No comments:
Post a Comment